डेली संवाद, लुधियाना/मोहाली। Punjab News: पंजाब में जमीन खरीद फरोख्त मामले में लगातार ठगी का मामला सामने आ रहा है। एक ऐसे ही मामले में लुधियाना (Ludhiana) के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया। लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के आदेश पर मोहाली (Mohali) के रियल एस्टेट कारोबारी के खिलाफ ठगी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त कारोबारी ने करीब 1.50 करोड़ रुपए की ठगी मारी है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) के रहने वाले गोल्ड स्टार प्रापर्टीज (Gold Star Properties) के मालिक व कारोबारी समीर जुनेजा (Sameer Juneja) के खिलाफ 1.50 करोड़ रुपए ठगी मारने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआऱ पीड़ित गुरजोत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोप है कि समीर जुनेजा ने 1.50 करोड़ रुपए लेकर पीड़ित गुरजोत सिंह को जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई।

पटियाला के व्यक्ति के साथ ठगी
पटियाला (Patiala) के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि लुधियाना में उनके जानकार सुमित सचदेवा रहते हैं। उनका शराब और अहाते का कारोबार है। गुरजोत सिंह के मुताबिक सचदेवा के साथ वे प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम भी करते हैं। इस दौरान सचदेवा ने मोहाली के प्रापर्टी कारोबारी समीर जुनेजा से मुलाकात करवाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
समीर जुनेजा ने मोहाली (Mohali) में एक प्रापर्टी का सौदा किया। इसकी एवज में करीब 1.50 करोड़ रुपए उन्होंने समीर जुनेजा को दिया। लेकिन समीर जुनेजा प्रापर्टी की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था। इस बारे में जब पता किया तो बताया गया कि जिस प्रापर्टी की सौदा समीर जुनेजा ने उसके साथ किया है, वह प्रापर्टी समीर जुनेजा की नहीं है।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का एक्शन
गुरजोत सिंह ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (Swapan Sharma IPS) से न्याय की गुजारिश की। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने जांच के आदेश दिए। जांच में सुमीर जुनेजा की ठगी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने समीर जुनेजा के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है।
पढ़ें पूरी एफआईआऱ










