डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) नेताओं का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे हुक्का पीते हुए जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
बता दे कि ये वीडियो पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) का है जिसको हाल ही में मान सरकार ने पवित्र शहर घोषित किया है। वीडियो में अमृतसर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और एक महिला कांग्रेस नेता हुक्का पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पवित्रता का उल्लंघन
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे अमृतसर नगरी पवित्रता का उल्लंघन बताया जा रहा है। वीडियो में बॉलीवुड मूवी खिलाड़ी 786 के हिट सांग “तेरा प्यार प्यार, हुक्का बार” पर ये नेता जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे है। साथ ही हुक्के के पाइप से धुएं के गुबार और छल्ले भी उड़ाते दिख रहे है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वीडियो में महिला कांग्रेस नेता हुक्का पीते नजर आ रही हैं और प्रधान मिट्ठू मदान साथ खड़े हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हाईकमान से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एक संदेश जारी करके कहा गया है कि यह घटना सिखों के पवित्र शहर श्री अमृतसर साहिब की गरिमा के खिलाफ है और कांग्रेस पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली है।
वहीं कांग्रेस नेता सौरव मदान ने इस वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है। उसने कहा कि जिसने भी ये हरकत की है, वे उसके खिलाफ एफआईआई दर्ज कराएंगे। यह वीडियो हाल ही में सौरव मदान और महिला कांग्रेस नेता द्वारा प्राप्त नई पदों के बाद का बताया जा रहा है।








