डेली संवाद, राजस्थान। Accident News: भाजपा (BJP) नेता की सड़क हादसे में मौत होने की खबर सामने आ रहा है। खबर है कि भाजपा नेता की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है जिससे पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अर्जुनपुरा गांव निवासी और बीजेपी (BJP) बोरखेड़ा मंडल के मंत्री नरेश सोलंकी (30 वर्ष) की जान चली गई।
फसल बेचने जा रहे थे मंडी
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब नरेश अपने पिता के साथ फसल बेचने मंडी जा रहे थे। जानकारी अनुसार नरेश और उनके पिता ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू की बोरियां भरकर सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर को नरेश के पिता चला रहे थे जबकि नरेश पीछे ट्रॉली में आलू की बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
रास्ते में अचानक ट्रैक्टर की रफ्तार तेज हुई और वह अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते ट्रॉली सड़क पर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही उस पर बैठे नरेश सीधे नीचे गिर गए और भारी-भरकम ट्रॉली व आलू की बोरियों के नीचे दब गए। हादसे के बाद नरेश को अस्पताल ले जाया गया यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।








