डेली संवाद, होशियारपुर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों से विदेश से नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
खबर है कि पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला होशियारपुर में पुर्तगाल (Portugal) भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलम रानी पत्नी राम कृष्ण निवासी गांव फतेहपुर ने एस.एस.पी. होशियारपुर संदीप कुमार मलिक को लिखित शिकायत दी है। नीलम रानी ने बताया कि वरिंदर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी गांव जुगियाल ने उसके बेटे सुरिंदर कुमार को पुर्तगाल भेजने के नाम पर 9 लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।

इस मामले की जांच डी.एस.पी. मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क द्वारा की गई। जांच के बाद रिपोर्ट एस.एस.पी. होशियारपुर को भेजी गई। इसके बाद एस.एस.पी. होशियारपुर के आदेशों पर हाजीपुर पुलिस ने वरिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







