डेली संवाद, सिरमौर। Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी बस के साथ भयानक हादसा हो गया है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है।
9 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर में एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बता दे कि ये हादसा दोपहर बाद पौने 3 बजे सिरमौर के हरिपुरधार बाजार से करीब 100 मीटर पहले हादसा। जीत कोच बस शिमला शहर से सुबह 7:30 बजे कुपवी के लिए रवानी हुई थी।

कुपवी से 28 किलोमीटर पहले ही बसे बेकाबू होकर खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंच गए है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच करनी शुरू कर दी है।







