डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध रूप से बन रही कामर्शियल इमारत की शिकायत मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि से की गई है। ये अवैध कामर्शियल इमारत के पैलेस को तोड़कर बनाई जा रही है। इसके अलावा जेपी नगर रोड पर वेरका के सामने एक डाक्टर की अवैध दुकानों की भी शिकायत की गई है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के हरबंस नगर रोड पर न्यू हरबंस नगर में भृगु ज्योतिष सैंटर के सामने एक पैलेस को तोड़कर अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई जा रही है। जिसकी मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनने से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी।
पैलेस तोड़कर बनाया जा रहा है शोरूम
न्यू हरबंस नगर के लोगों ने बताया कि पहले पैलेस होता था। जिसे तोड़कर एक बिल्डर ने कामर्शियल इमारत (Commercial Building) बनानी शुरू कर दी है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्ऱवाई नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके अलावा जेपी नगर रोड पर वेरका के सामने अवैध रूप से कई दुकानों बनाई गई। कहा जा रहा है कि एक डाक्टर द्वारा अवैध दुकानें बनाकर नगर निगम जालंधर को भारी चपत लगाई है। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ साथ मोहल्ले के लोगों ने की है, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।








