Jalandhar: जालंधर कैंट विधानसभा में भाजपा के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब बदलाव और समर्थन का सीधा संकेत- सुशील शर्मा

Daily Samvad
3 Min Read
Massive crowd gathered in favor of BJP in Jalandhar Cantt assembly constituency
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) शहरी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने जालंधर कैंट हलके में संपन्न हुई जी राम जी योजना चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैंट हलका वासियो का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब बदलाव और समर्थन का सीधा संकेत दे रहा है।

उन्होंने कहा कि मान सरकार की दमनकारी नीतियों की बदौलत जी राम जी योजना से वंचित लाभार्थियों का इतनी बड़ी मात्रा में पहुंचना बता रहा है कि लोग मोदी सरकार की योजना को पसंद करते है। उन्होंने कहा कि अब कैंट हलके में बेरोजगारी पूरी तरह खत्म होगी और काम न मिलने पर मोदी सरकार मनरेगा योजना में बेरोजगारी भत्ता भी देगी।

कैंट हलके में बेरोजगारी पूरी तरह खत्म

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी द्वारा नए कानून का विरोध इसलिए कर रहे है वास्तव में इन लोगों को गरीब से ही नफरत है। वे नहीं चाहते कि गरीब को उनका हक मिले और उनके नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना मजदूरों के हितों को सुनिश्चित करते हुए गांवों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

कैंट विधानसभा के प्रभारी जिला भाजपा (BJP) महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने सफल कार्यक्रम को लेकर फ़ोल्डीवल, जमशेर, जंडियाला, कुक्कड़ पिंड, बांबियावाल, समराय, भोड़े सपराय, चित्त्यानी, लखनपाल, कंगनीवाल,धीना, सोफी पिंड, बरसाल, प्रताप पूरा, मीरापुर, खुनखुन, दादूवाल, नथेवाल, सूनर खुर्द, सरहाली समेत अलग-अलग गांवो से आये सभी लोगो का धन्यवाद। जिन्होंने चौपाल सभा को रैली का रूप दिया।

सभी लोगो का धन्यवाद किया

सरीन ने कहा फ़ोल्डीवल का यह कार्यक्रम साफ़ संदेश है की 2027 मे कैंट विधानसभा से भाजपा का विधायक बनेगा।क्युकी पिछले लंबे समय से अकाली दल से विधायक बनकर कांग्रेस मे गये मौजूदा विधायक ने ग्रामीण इलाको के लोगो को सुविधा और सुरक्षा देने का कोई काम नहीं किया और कैंट विधानसभा मे कांग्रस और आप पार्टी के नेताओ की मिलीभगत के चलते नशा तस्करी, गुंडागर्दी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *