डेली संवाद, मोहाली। Bomb Threat: एसडीएम कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब SDM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद वहां सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) जिले में एसडीएम खरड़ कार्यालय समेत अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। इसके बाद तत्काल कार्यालय को खाली करवा दिया गया है।
धमकी भरी ईमेल आई
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही धमकी भरी ईमेल सामने आई, एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों ने बिना देरी किए कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। कार्यालय परिसर, आसपास के कमरों, पार्किंग क्षेत्र और प्रवेश-निकास मार्गों की गहन तलाशी ली जा रही है। बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉड) और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।








