डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब में विजिलेंस ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) जिले के फगवाड़ा सब-डिवीजन में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिटी थाना फगवाड़ा में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। विजिलेंस ब्यूरो की यह कार्रवाई डीएसपी जोगिंदरपाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। दरअसल आरोपी एएसआई ने एक गांव निवासी से जुड़े एक मामले को ठीक करने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। वहीं इस छापेमारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।








