डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को आय से अधिक संपत्ति के मामले में अभी तक सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने अदालत से अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई की है, लेकिन फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं दी है। पंजाब सरकार के अनुरोध पर कोर्ट ने सरकार को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।

यहां हम आपको बता दे कि बिक्रम मजीठिया फिलहाल नाभा जेल में बंद हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था और यह मामला अभी भी अदालत में लंबित है। वहीं, अदालत ने मजीठिया को जेल में खतरे को लेकर सवाल भी उठाया।







