डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय युवक राजप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो विधानसभा हलका महिल कलां के अंतर्गत आते गांव गुरम का रहने बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
मृतक के परिजनों ने बताया कि 18 लाख रुपये का कर्ज लेकर अप्रैल 2024 में राजप्रीत सिंह को स्टडी वीजा (Study Visa) पर विदेश भेजा था। राजप्रीत ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में पढ़ाई कर रहा था और सरी शहर में रह रहा था। वहां रह रहे रिश्तेदार ने बेटे की मौत की जानकारी दी है।
फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है और उनका रो रोकर बुरा हल गया है। वहीं परिजनों ने बेटे के शव को पंजाब लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।








