डेली संवाद, इटली। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि रोजी रोटी कमाने गए विदेश गए पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
युवक की इटली में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इटली (Italy) में मौत हो गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय ट्विंकल रंधावा के रूप में हुई है जो पंजाब के जिला होशियारपुर के दसुआ का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि ट्विंकल रंधावा उज्ज्वल भविष्य की तलाश में 5 महीने पहले इटली गया था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं परिवार और गांव वालों को यह खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














