डेली संवाद, जोधपुर। Jodhpur Accident: नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर की टक्कर की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बस और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर-बालेसर नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
हादसा जोधपुर (Jodhpur) में अरना-झरना इलाके के पास हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। वे रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार- गुजरात के नंबर की बस सुनारों की प्याऊ के आगे मुलानाडा रॉयल्टी नाके के पास पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।








