डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: Thai Woman Arrested At Amritsar Airport- पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) में थाईलैंड (Thailand) की एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। उक्त एक लड़की नशे के गंदे धंधे में लिप्त पाई गई है। इससे अब पंजाब (Punjab) में बड़े रैकेट का खुलासा होसकता है। इसके तार थाईलैंड (Thailand) से जुड़ गए हैं।
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ram Das Ji International Airport) पर नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाईलैंड (Thailand) से अमृतसर पहुंची एक विदेशी युवती को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डेढ़ किलो नशीला पदार्थ मिला
थाईलैंड (Thailand) की इस युवती के पास से करीब डेढ़ किलो से अधिक संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
यह संयुक्त कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा की गई। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें पहले से खुफिया सूचना मिली थी कि थाईलैंड से नशीले पदार्थों की खेप अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते भारत लाई जा सकती है।

थाईलैंड से आई फ्लाइट
जैसे ही थाईलैंड (Thailand) से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी, सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों पर बारीकी से नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवती की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका और उसके सामान की गहन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके बैग और निजी सामान से बड़ी मात्रा में संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद किया गया पदार्थ अत्यधिक शुद्ध किस्म का हो सकता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। हालांकि, नशीले पदार्थ की सही किस्म और उसकी शुद्धता की पुष्टि के लिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की जांच में जुटीं एजेंसियां
गिरफ्तार युवती से अब गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह यह नशीला पदार्थ किसके इशारे पर और किस नेटवर्क के तहत भारत लेकर आई थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस खेप को पंजाब में सप्लाई किया जाना था या इसे देश के अन्य हिस्सों में भेजने की योजना थी।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है, जो थाईलैंड और भारत के बीच सक्रिय है। एजेंसियां युवती के मोबाइल फोन, यात्रा दस्तावेजों और बैंक लेन-देन की भी जांच कर रही हैं, ताकि नेटवर्क की अन्य कड़ियों तक पहुंचा जा सके।
आगे और गिरफ्तारियों की संभावना
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर हाल के दिनों में बढ़ाई गई सतर्कता को नशा तस्करों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पंजाब (Punjab) को नशे की तस्करी का केंद्र बनाने की किसी भी कोशिश को सख्ती से नाकाम किया जाएगा।
फिलहाल आरोपी युवती को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जहां एजेंसियां उसकी रिमांड की मांग कर सकती हैं। मामले की जांच लगातार जारी है और आने वाले दिनों में इस अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।








