डेली संवाद, सहारनपुर। Crime News: बंद मकान के अंदर एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मरने वालों में पति, पत्नी, मां और दो बेटे शामिल हैं। पांचों को गोली लगी है।
पांचों को गोली लगी
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में एक ही परिवार के 5 लोगों की कमरे में लाश मिली है। वहीं मरने वालों में पति, पत्नी, मां और दो बेटे शामिल हैं। पांचों को गोली लगी है। बगल में तीन तमंचे मिले हैं।
बताया जा रहा है कि पति और पत्नी का शव फर्श पर, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े थे। वहीं वारदात का पता उस वक्त चला, जब बहनोई ने कई बार कॉल किया। फोन नहीं उठा तो बेटे को भेजा। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
शाश्वत बिहार कॉलोनी का मामला
इसके बाद जब खिड़की तोड़कर अंदर गया। देखा तो सभी के शव पड़े थे। इसके बाद उसने घरवालों और पुलिस को बुलाया। पूरा मामला सरसावा थाने क्षेत्र के शाश्वत बिहार कॉलोनी का है। मौके पर डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ पहुंच मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में सामने आया है कि पहले अमीन ने परिवार के सदस्यों को गोली मारी इसके बाद खुद भी अपनी कनपटी गोली मार ली। जांच में यह भी सामने आया है कि अमीन कोविड के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था और पहले भी अपने स्वजन को खाने में नींद आदि की गोलियां मिलाकर देता था।
मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। इसके साथ ही घर को सील कर दिया गया है। सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं। मृतकों की पहचान अमीन अशोक राठौर (40), पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है।









