डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: जालंधर के सेंट सोल्जर कॉलेज को-एजुकेशन के एन. सी. सी. कैडेट्स ने कपूरथला में 11-मैक रेजिमेंट में हथियार और रक्षा उपकरण प्रदर्शनी और बी. एम. पी. राइड में हिस्सा लिया।
यह एक बहुत ही ज्ञानवर्धक अनुभव था, जिसके दौरान छात्रों को आधुनिक रक्षा उपकरणों के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिली और उन्होंने रोमांचक बी. एम. पी. राइड का भी आनंद लिया। कॉलेज की डायरेक्टर, डॉ. वीना दादा ने कहा कि ऐसी यात्राओं से छात्रों में अनुशासन, देशभक्ति और हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने एन. सी. सी. इंचार्ज रूबी शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इस पहल को सराहनीय बताया। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कैडेट्स को बधाई दी और उनको ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया।









