डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने संगठन को मजबूत करने और विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 14 नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सरकार द्वारा इन नेताओं को अलग-अलग विभागों, बोर्डों और कॉर्पोरेशनों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ सरकार की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने नियुक्ति आदेश जारी करते हुए सभी नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि सभी नेता पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और मेहनत से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और “रंगला पंजाब” यानी खुशहाल पंजाब (Punjab) के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार जनहित, जवाबदेही और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन के सिद्धांतों पर काम कर रही है।
इनकी हुई नियुक्ति
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार इंद्रजीत सिंह को मार्कफैड (MARKFED) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। हरपाल जुनेजा को पेप्सू (PEPSU) का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि गुरशरण सिंह छीना को पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मेजर गुरचरन सिंह को पंजाब एक्स-सर्विसमैन कॉर्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जिससे पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सौरभ बहल को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं बलजिंदर सिंह को पंजाब एससी लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। हरपाल सिंह को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पटियाला का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जिससे शहरी विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों में तेजी आने की संभावना है। इसके अलावा नवजोत सिंह को पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (PEDA) का चेयरमैन बनाया गया है, जहां नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर खास फोकस रहेगा।

कामकाज में आएगी मजबूती
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में इन बोर्डों और कॉर्पोरेशनों के जरिए किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, पूर्व सैनिकों और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्टी का मानना है कि अनुभवी और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी देने से सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
इन नियुक्तियों के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। समर्थकों का कहना है कि इससे सरकार के कामकाज को मजबूती मिलेगी, जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक संतुलन साधने की कवायद बता रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य पंजाब का सर्वांगीण विकास और जनता का विश्वास जीतना है।








