डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: IAS PCS Transfers in Punjab- पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बड़े प्रशासनिक फेरबदल में पंजाब सरकार ने कई जिलों के डिप्टी कमिश्नरों सहित 26 IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश तुरंत प्रभाव से दिए। सरकार ने 20 IAS और 6 PCS का तबादला किया। आदेश के अनुसार IAS अधिकारी आदित्य डेचलवाल को रूपनगर का DC लगाया गया है।
पंजाब (Punjab) सरकार ने विजय नामदेवराव ज़ाडे, IAS (2002), जो वर्तमान में प्रशासनिक सचिव, सहकारिता के पद पर कार्यरत थे, को ट्रांसफर करके सचिव, व्यय (वित्त विभाग) के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही उन्हें प्रशासनिक सचिव, NRI मामलों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इन अफसरों का तबादला
अजीत बालाजी जोशी, IAS (2003), जो वर्तमान में प्रशासनिक सचिव, आवास और शहरी विकास के पद पर कार्यरत थे, को ट्रांसफर करके प्रशासनिक सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायत के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही उन्हें कराधान, सहकारिता और चुनाव (स्थानीय निकाय चुनाव विंग) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
अभिनव त्रिखा, IAS (2006), जो प्रशासनिक सचिव, स्कूल शिक्षा के पद पर कार्यरत थे, को सचिव, वित्त विभाग के पद पर तैनात किया गया है। कंवर प्रीत बराड़, IAS (2007), जो पहले प्रशासनिक सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के पद पर कार्यरत थे, को ट्रांसफर करके सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही उन्हें आयुक्त, खाद्य और औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
डिप्टी कमिश्नर का तबादला
कुमार अमित, IAS (2010), जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर, SAS नगर के पद पर कार्यरत थे, को मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें प्रशासनिक सचिव, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। विमल कुमार सेतिया, IAS (2010), जो निदेशक, सूचना और जनसंपर्क के पद पर कार्यरत थे, को ट्रांसफर करके सचिव, गृह मामलों के पद पर तैनात किया गया है।
पुनीत गोयल, IAS (2010), जो पहले विशेष सचिव, स्वास्थ्य के पद पर कार्यरत थे, को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के पद पर नियुक्त किया गया है। सैयद सेहरिश असगर, IAS (2013), जो अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के पद पर कार्यरत थीं, को ट्रांसफर करके विशेष सचिव, बिजली के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही उन्हें नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, जल आपूर्ति और स्वच्छता, और विभाग प्रमुख, जल आपूर्ति और स्वच्छता का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

ट्रांसफर किए गए डिप्टी कमिश्नर
प्रीति यादव, IAS (2014), जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर, पटियाला के पद पर कार्यरत हैं, को ट्रांसफर करके उनकी सेवाएं सहकारिता विभाग को प्रबंध निदेशक, MARKFED के पद पर तैनात करने के लिए सौंपी गई हैं। वरजीत वालिया, IAS (2018), जो पहले रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर थे, उन्हें प्रीति यादव की जगह पटियाला का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
आदित्य दचलवाल, IAS (2016), जो सचिवालय में कार्यरत थे, उन्हें रूपनगर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। गुलप्रीत सिंह औलख, IAS (2015), जो पहले एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे, उन्हें शहीद भगत सिंह नगर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। हरप्रीत सिंह, IAS (2019), जो पहले ADC थे, उन्हें बरनाला का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें बरनाला नगर निगम के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
अन्य IAS अधिकारियों की पोस्टिंग
साक्षी साहनी, IAS (2014), जो पहले डिप्टी कमिश्नर थीं, उन्हें GMADA का मुख्य प्रशासक बनाया गया है, साथ ही उन्हें PUDA और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। परमवीर सिंह, IAS (2015), जो वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर हैं, उन्हें राजस्व और पुनर्वास के विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है, साथ ही उन्हें जालंधर के भूमि अभिलेख निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
अमनदीप कौर, IAS (2015), जो पहले डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत थीं, उन्हें NRI मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है। अपर्णा एम.बी., IAS (2021), जो पहले प्रशिक्षण/फील्ड असाइनमेंट के तहत थीं, उन्हें पटियाला विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक बनाया गया है।

PCS अधिकारियों का तबादला
शिखा भगत, PCS (2012), जो वर्तमान में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हैं, उन्हें फगवाड़ा का ADC बनाया गया है, साथ ही उन्हें फगवाड़ा नगर निगम के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। करनदीप सिंह, PCS (2017), जो पहले SDM थे, उन्हें कृषि और किसान कल्याण विभाग का उप सचिव बनाया गया है।
खुशप्रीत सिंह, PCS (2025) को लोपोके का SDM नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें अमृतसर विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। राजबीर सिंह, PCS (2025) को फिरोजपुर में मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है।
सीएम फील्ड अफसर तैनात
अरविंद कुमार, PCS (2025) को श्री मुक्तसर साहिब में मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है। कुलदीप चंद, PCS (2025) को गुरदासपुर में मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर के रूप में तैनात किया गया है। ज्वाइनिंग के निर्देश
सभी अधिकारियों को तुरंत अपनी नई पोस्टिंग की जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है, जबकि कुछ पोस्टिंग मौजूदा अधिकारियों के रिटायर होने के बाद लागू होंगी। इस फेरबदल को राज्य में अहम गवर्नेंस और डेवलपमेंट की प्राथमिकताओं से पहले एक बड़े प्रशासनिक पुनर्गठन के तौर पर देखा जा रहा है।
पढ़ें Transfer List












