Punjab News: यूके के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ‘सरकार-ए-खालसा अवॉर्ड’ से सम्मानित

Daily Samvad
3 Min Read
UK MP Tanmanjeet Singh Dhesi honoured
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: डीआईबी इवेंट्स दुबई द्वारा ‘सरकार-ए-खालसा अवॉर्ड्स 2026’ के मौके पर निरवाना लग्ज़री होटल में आयोजित यादगार समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज आध्यात्मिक मेहमान थे।

‘सरकार-ए-खालसा’ से सम्मानित किया गया

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां विशेष मेहमान और बाबा गुरजीत सिंह नानकसर वाले खास तौर पर मौजूद थे। सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने समाज के लिए असाधारण सेवाएं देने वाली हस्तियों को सम्मानित करने की इस पहल की बहुत तारीफ की।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

इस समारोह के दौरान, दुनिया भर में पंजाब (Punjab) का नाम रोशन करने वाले 13 प्रमुख पंजाबियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘सरकार-ए-खालसा’ से सम्मानित किया गया, जिनमें दुनिया भर में विशिष्ट उपलब्धियों, विश्व भर में पंजाबियों का नाम ऊंचा करने और पिछले साल पंजाब में आई बाढ़ के दौरान फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ढेसी परिवार द्वारा की गई महान सेवाओं के लिए सांसद और चेयरमैन डिफेंस कमेटी यूके तनमनजीत सिंह ढेसी को यह पुरस्कार दिया गया।

ये रहे मौजूद

तनमनजीत सिंह की ओर से उनके पिता जसपाल सिंह ढेसी और शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रायपुर ने यह सम्मान प्राप्त किया। उनके अलावा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, बाबा सतनाम सिंह कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब वाले, संत बाबा सुखा सिंह सरहाली साहिब वाले, सिख फॉर इक्वालिटी फाउंडेशन के निदेशक सुखदेव सिंह फगवाड़ा, बाबा जगजीत सिंह बड़ू साहिब, लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों (रिटायर्ड)।

मिसेज बेक्टर (बेक्टर फूड्स), सचित जैन, वर्धमान ग्रुप, रेसलर जस्सा पट्टी, दिलजीत सिंह न्यूज़ीलैंड, रानी प्रीति सिंह, जीवन सिंह तमिल यूनाइटेड सिख्स, यूनाइटेड सिख्स, ऐसएआफ इंटरनेशनल और ग्लोबल सिख को भी यह अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर मौजूद हस्तियों ने कहा कि ऐसे इवेंट्स सिख वैल्यूज़ को मज़बूत करने, दुनिया भर के पंजाबियों में एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ सेवा और लीडरशिप की भावना पैदा करने में मदद करते हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *