डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अब लोगों को आज से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा। सीएम मान ने सेहत बीमा योजना लॉन्च कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली में CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की लॉन्चिंग की है। इस स्कीम के चलते अब पंजाब के लोगों को 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं सरकार का कहना है कि इस स्कीम में हर तरह का खर्च शामिल है। जिससे 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा मिलेगा। बता दे कि पंजाब का आधार और वोटर कार्ड होना चाहिए और पूरा परिवार स्कीम का लाभ उठा सकता है।

प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अब कोई भी पंजाबी बीमारी के चलते मरेगा नहीं। पंजाब सरकार द्वारा लाई गई स्कीम हर किसी के लिए है, हम कोई कांग्रेसी, अकाली नहीं देखते। सभी को इसका फायदा मिलेगा और सभी लोग सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करा सकेंगे।







