डेली संवाद, जालंधर। Encounter in Jalandhar: जालंधर के पास अलावलपुर रोड पर पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश के हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी पिछले महीने एक पेट्रोल पंप पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।
घायल आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अलावलपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे। जब पुलिस टीम अलावलपुर से गांव डोला की ओर जा रही थी, तभी सामने से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया।

बारिश बनी बदमाश की मुश्किल
पुलिस (Police) को देखकर उसने अचानक दिशा बदल ली और तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आज इलाके में हो रही बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। इसी दौरान आरोपी की बाइक पास के एक खाली प्लॉट के पास फिसलकर गिर गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली आरोपी के हाथ में जा लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
पेट्रोल पंप फायरिंग का मुख्य आरोपी
पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत काबू में लिया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसकी पहचान भुलत्थ निवासी लवप्रीत उर्फ लभी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि लवप्रीत उर्फ लभी 19 दिसंबर को किशनगढ़ चौक के पास एक पेट्रोल पंप पर हुई बड़ी फायरिंग की वारदात में शामिल था। उस दिन कॉलेज की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर करीब 15 राउंड गोलियां चला दी थीं। इस अंधाधुंध फायरिंग में इलाके में दहशत फैल गई थी।
पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस गोलीबारी की घटना में गुरप्रीत गोपी और सौरव नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों जतिंदर और रक्षित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। लवप्रीत उर्फ लभी तभी से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरत रही है।







