डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने बब्बर खालसा के आंतकी को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) अमृतसर (Amritsar) ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।

एक आतंकी गिरफ्तार
वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक मॉडर्न पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।शुरूआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर बड़े हमले की तैयारी में था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम था, क्योंकि आतंकी संगठन इस दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी विदेश में बैठे आतंकी हैंडलरों के इशारों पर काम कर रहा था।
𝐈𝐧 𝐚 𝐦𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡, 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐂𝐞𝐥𝐥 (#𝐒𝐒𝐎𝐂), 𝐀𝐦𝐫𝐢𝐭𝐬𝐚𝐫, 𝐛𝐮𝐬𝐭𝐬 𝐚 𝐭𝐞𝐫𝐫𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐝𝐮𝐥𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐤𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐧𝐧𝐞𝐝 𝐭𝐞𝐫𝐫𝐨𝐫𝐢𝐬𝐭 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫… pic.twitter.com/Jv4FS3ptRy
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 23, 2026
इन हैंडलरों की पहचान निशान जौरियन, आदेश जमाराई और सिम्मा देओल के रूप में हुई है, जो विदेश से पंजाब में आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। अमृतसर पुलिस स्टेशन एसएसओसी में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।







