डेली संवाद, बारामूला। Sheikh Abdul Rashid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जेल में बंद सांसद को पैरोल मिल गई है। बता दे कि उन्हें बजट सत्र में भाग लेने के लिए पैरोल दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवाद फंडिंग के आरोप में बारामूला के गिरफ्तार सांसद अब्दुल राशिद शेख, उर्फ इंजीनियर राशिद (Sheikh Abdul Rashid) को पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पैरोल दे दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्हें 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पैरोल दी है। बता दे कि इससे पहले सांसद अब्दुल राशिद को 5 बार पैरोल मिल चुकी है। शेख 2017 में NIA द्वारा दर्ज किए गए एक आतंकी मामले में आरोपी हैं।
सांसद अब्दुल राशिद शेख की कस्टडी पैरोल का मामला | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बारामूला के सांसद अब्दुल राशिद शेख, उर्फ इंजीनियर राशिद को 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक संसद के बजट सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पैरोल दी है, जब भी संसद सत्र चल रहा हो।
शेख 2017 में NIA द्वारा…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026







