डेली संवाद, जालंधर। Punjab: फगवाड़ा में गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब पुलिस की सख्त मुहिम के तहत रोजाना चेकिंग अभियान जारी है। इसी कड़ी में कपूरथला के एसएसपी गौरव तूड़ा के दिशा-निर्देशों पर फगवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फगवाड़ा-जालंधर मुख्य जीटी रोड पर स्थित एआईजी फ्लैट्स में छापेमारी की।

9 लोगों को राउंडअप किया
इस अभियान का नेतृत्व एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने किया। छापेमारी के दौरान पुलिस (Phagwara Police) ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और फ्लैट्स में रह रहे बाहरी व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के लिए पुलिस की कुल 8 विशेष टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। पुलिस जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए 9 लोगों को राउंडअप किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
एसपी माधवी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को खत्म करने के लिए चलाई जा रही राज्यव्यापी मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 वाहन और 12 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
पूछताछ जारी
इसके अलावा बड़ी संख्या में पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और 2 से 3 लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि बरामद दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान किसी आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल सभी राउंडअप किए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
एसपी फगवाड़ा ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और गैंगस्टर गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।









