डेली संवाद, अमेरिका। America News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में रोजी-रोटी कमाने गए पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की अमेरिका (America) में सड़क हादसे में मौत हो गई है मृतक युवक की पहचान दीपकरन सिंह (25) पुत्र कुलदीप सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के जिला तरनतारन के खेमकरण विधानसभा हलके के सीमावर्ती गांव खालड़ा का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि दीपकरण सिंह डेढ़ साल पहले ही अमेरिका गया था और वह कैलिफोर्निया (California) के सैन फ्रांसिस्को में रहता था। जानकारी अनुसार 21 जनवरी को घर लौटते समय दीपकरन की कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां जिंदगी और मौत से लड़ते हुए उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और उनका रो रोका बुरा हाल हो गया है वहीं परिजनों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।







