डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में चाइना डोर से गला कटने के कारण बच्चे की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना (Ludhiana) में चाइना डोर से गला कटने के कारण छात्र की मौत हो गई।
चाइना डोर से गला कटा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में चाइना डोर से गला कटने से 10वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर स्कूल से घर लौट रहा था। इस बीच समराला बाइपास नजदीक उसके गले के आगे अचानक चाइना डोर आ गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस दौरान उसने तुरंत ब्रेक लगाई। लेकिन धारदार डोर ने उसका गला रेत दिया। खून से लथपथ स्टूडेंट को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक स्टूडेंट का नाम तरणजोत सिंह है। वह 10वीं क्लास में पढ़ता था।
बताया जा रहा है कि तरणजोत इकलौता बेटा था। वहीं बेटे की मौत माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।








