डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: जालंधर के स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
समागम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के खनन एवं भू-विज्ञान, जल संसाधन तथा भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में मंत्री गोयल ने संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

27 जनवरी छुट्टी का ऐलान
इस मौके पर मंत्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि 27 जनवरी 2026 को जिला जालंधर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ जिला स्तरीय समागम में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इस घोषणा का विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों द्वारा स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
कार्यक्रम के दौरान स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। मंत्री गोयल ने विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और कहा कि इन कार्यक्रमों से बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत होती है। समागम के अंत में जिला प्रशासन और शिक्षण संस्थानों के सहयोग की भी सराहना की गई, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।








