डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Punjabi Singer Veer Davinder House Targeted Firing Extortion Threat In Calgary – कनाडा में पंजाबी सिंगर वीर दविंदर (Punjabi Singer Veer Davinder) के घर पर बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। यह हमला कैलगरी शहर के है-रेडस्टोन कॉमन इलाके में हुआ, जहां पंजाबी और अन्य दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय समुदाय में डर का माहौल पैदा कर दिया है, बल्कि कनाडा में लगातार बढ़ रही फिरौती और गैंगवार जैसी घटनाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पंजाबी सिंगर वीर दविंदर (Punjabi Singer Veer Davinder) कुछ साल पहले ही अपने परिवार के साथ भारत से कनाडा (Canada) शिफ्ट हुए थे। वे कैलगरी (Calgary) में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे थे, लेकिन 6 जनवरी को उन्हें एक अज्ञात फोन कॉल ने दहशत में डाल दिया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ‘आंडा बटाला’ बताते हुए सिंगर से 5 लाख डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 4 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।

अब मरने के लिए तैयार हो जाओ
कॉल करने वाले ने साफ शब्दों में कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। वीर दविंदर (Punjabi Singer Veer Davinder) ने इस धमकी के आगे झुकने से इनकार कर दिया। इसके बाद फोन करने वाले ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और कहा कि “अब मरने के लिए तैयार हो जाओ।” इस धमकी के ठीक 19 दिन बाद, 26 जनवरी को बदमाशों ने अपने इरादों को अंजाम देते हुए सिंगर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर पर कुल 7 राउंड गोलियां चलाईं। इनमें से 3 गोलियां घर की कांच की दीवार को तोड़ते हुए सीधे बेडरूम तक जा पहुंचीं। गनीमत रही कि जिस समय यह हमला हुआ, उस वक्त वीर दविंदर और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। अगर परिवार घर में होता, तो यह घटना किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी। फायरिंग से घर की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।

गिरोह का तरीका बेहद खतरनाक
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और खासकर पंजाबी व दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। वीर दविंदर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे और उनका परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि फिरौती मांगने वाले गिरोह का तरीका बेहद खतरनाक है और वे लोगों को डराने के लिए इस तरह की फायरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
यह कोई पहला मामला नहीं है। कैलगरी में इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ दो दिन पहले टेरावुड नॉर्थ ईस्ट इलाके में एक अन्य पंजाबी परिवार के घर पर इसी तरह फायरिंग की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2025 से जनवरी 2026 के बीच दक्षिण एशियाई समुदाय के कम से कम 12 परिवारों को फिरौती की कॉल्स के जरिए धमकाया जा चुका है। अपराधियों का पैटर्न लगभग एक जैसा है—पहले फोन कर मोटी रकम की मांग, फिर इनकार करने पर घर पर फायरिंग और कई मामलों में डराने के लिए फायरिंग का वीडियो बनाकर पीड़ित को भेजना।

‘आंडा बटाला’ की खोज
कैलगरी पुलिस ने इस बढ़ते अपराध पर गंभीर चिंता जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं और ‘आंडा बटाला’ नाम के व्यक्ति व उसके गिरोह की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की फिरौती की धमकी मिलने पर डरें नहीं और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें। पुलिस ने यह भी सख्त चेतावनी दी है कि फिरौती मांगने वालों को किसी भी सूरत में पैसा न दिया जाए, क्योंकि पैसा मिलने से अपराधियों के हौसले और बढ़ जाते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों का सहयोग और समय पर सूचना ही इस तरह के अपराधों को रोकने में सबसे बड़ा हथियार है। इस घटना के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय और पंजाबी समुदाय के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।









