डेली संवाद, पंजाब। DIPS News: राजपुरा में आयोजित पंजाब स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डिप्स हरियाणा भुंगा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में गुरसिमर ने स्वर्ण पदक, रिशिका, चहक एवं मनदीप ने रजत पदक, जबकि कनिका ने कांस्य पदक** प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर डिप्स हरियाणा-भुंगा की प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
डिप्स प्रबंधन की ओर से एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह एवं सीएओ जश्न सिंह ने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि डिप्स संस्थान शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय परिवार ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।










