डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Holiday News: पहाड़ी इलाकों में इस भीषण ठंड पड़ रही है और भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया है। वहीं स्कूलों में छुट्टी का भी ऐलान कर दिया गया है।
भारी बर्फबारी का अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी का अलर्ट किया गया है जिसको देखते हुए प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि लाहुल स्पीति में जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस संबंध में कार्यवाहक उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहुल एवं स्पीति कुनिका एकर्स द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बता दे कि मौसम विभाग ने जिला लाहुल एवं स्पीति के उपमंडल लाहुल तथा उदयपुर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी हिमपात की संभावना व्यक्त की गई है।
27 और 28 जनवरी को छुट्टी
इन आदेश के तहत उपमंडल लाहुल व उदयपुर में स्थित सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों जिसमें विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान तथा आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं। सभी संस्थानों में 27 जनवरी को आधे दिन और 28 जनवरी को पूर्ण दिवस के लिए बंद रहेंगे।










