डेली संवाद, फ्रांस। Social Media Ban: नाबालिग बच्चों द्वारा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने को लेकर अब सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सरकार अब 15 साल के कम बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाद अब फ्रांस (France) भी नाबालिगों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंधों को कड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसल फ्रांस की सरकार अब 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति इस कानून की प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते है ताकि इसे इस साल सितंबर में लागू किया जा सके, जब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बच्चों के कोमल मन को प्रभावित करने या उसमें हेरफेर करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शक्तिशाली डिजिटल प्लेटफॉर्म और उनके जटिल एल्गोरिदम बच्चों की भावनाओं और मानसिक शांति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, यही कारण है कि उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।









