Jalandhar: राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन

Daily Samvad
2 Min Read
Rakesh Rathore extended a floral welcome to National General Secretary Tarun Chugh
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: भाजपा पंजाब के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के जालंधर प्रवास के दौरान अपने निवास स्थान पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन एव स्वागत किया। उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं आनंदपुर साहिब से लोकसभा इंचार्ज सुभाष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

तरुण चुघ ने राकेश राठौर व अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरु रविदास जी के 649 वे प्रकाश पर्व पर जालंधर के डेरा सचखंड बलां में नतमस्तक होने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर लेकर सभी ने समीक्षा बैठक की और आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

ये रहे उपस्थित

तरुण चुघ ने आए हुए सभी पदाधिकारीयो ,कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की राजनीति की रणनीति को लेकर अपने विचार सांझा किये और अपने सुझाव दिए।तरुण चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावो को लेकर अभी से अपनी कमर कस रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार इतिहास और कीर्तिमान रचेगी और और प्रदेश के लोगों के सहयोग और और भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला जालंधर के उपाध्यक्ष मनीष विज,दविंदर भारद्वाज, जिला सचिव अमित भाटिया, राजन शर्मा,वरुण नागपाल, अन्य उपस्थित थे।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *