डेली संवाद, गुरदासपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सरेआम दिन दहाड़े मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के डेरा बाबा नानक में सुबह मेडिकल स्टोर मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है जिस समय ये हत्या हुई उस वक्त स्टोर मालिक अपनी शॉप खोल रहा था। तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसलडेरा बाबा नानक में बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक रणबीर सिंह बेदी सुबह करीब 8 बजे अपना मेडिकल स्टोर खोल रहे थे, उस समय अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। रणबीर सिंह बेदी के सिर में गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
रास्ते में मौत
इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर किया गया, जहां जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।









