डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह (Bhagwant Singh Mann) मान द्वारा किए गए ट्वीट का करारा जवाब दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने मान ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री 1 फ़रवरी को जालंधर आ रहे हैं और वे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इसके लिए मैं समस्त पंजाबवासियों की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूँगा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, यह मांग पहले भी की गई थी और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भी इसकी घोषणा कर दी है। आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) का नाम गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाना चाहिए। अगर आपने केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को पंजाब (Punjab) में लागू किया होता, तो पंजाब के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता, जैसे अगर फसलों के लिए बीमा योजना लागू की होती, तो किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा मिलता।

पंजाब में केंद्र की योजनाएं लागू करो
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने लिखा कि इस मांग को लेकर एविएशन मिनिस्टर से भी मुलाकात की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखना तय है। सुशील रिंकू ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब में केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को लागू किया जाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब (Punjab) में आयुष्मान भारत योजना के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री है। चूंकि ये केंद्र की योजना है, इसलिए पंजाब (Punjab) सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है, जिससे लोगों को फ्री इलाज नहीं मिल पा रहा है। सुशील रिंकू ने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर, हिमाचल और हरियाणा का कोई भी मरीज जालंधर में आकर इलाज करवाता है तो उसका इलाज अस्पताल कर देता है, लेकिन खास कर पंजाब और जालंधर के रहने वाले लोगों का इलाज यही अस्पताल नहीं करते।

पंजाब सरकार कर रही है भेदभाव
अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि पंजाब सरकार इश्योंरेंस का पैसा नहीं देती। रिंकू ने लिखा कि लगभग 300 करोड रुपए इंश्योरेंस का क्लेम पंजाब में अस्पतालों का बकाया है। इसी तरह किसानों के लिए केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना लागू की। इसमें किसानों को लाभ पहुंचाना है। इसमें अगर किसानों की फसल खराब होती है तो उसका मुआवजा सरकार देती है। लेकिन पंजाब ऐसा राज्य है जहां किसानों की फसल बाढ़ में बह जाती है, आग में जल जाती है लेकिन पंजाब सरकार उसका मुआवजा नहीं देती है।
सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार को यह दोनों लोकप्रिय योजनाओं को अपने यहां लागू करना चाहिए। जिससे पंजाब के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। रिंकू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को ट्वीट करने की बजाय अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करना चाहिए। केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को पंजाब में भी लागू करना चाहिए, जिससे पंजाब के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।









