डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 31 जनवरी 2026 को जिला जालंधर में निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिला जालंधर की सीमा में आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है।
डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह अवकाश (Holiday) 31 जनवरी 2026 को लागू रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय शोभायात्रा के दौरान संभावित भीड़, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या अप्रिय घटना से बचा जा सके। हर वर्ष श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होते हैं, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहता है।

डीसी ने दिए आदेश
हालांकि प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि जिन स्कूलों या कॉलेजों में उक्त तिथि को बोर्ड या यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित हैं, उन संबंधित कक्षाओं पर इस अवकाश के आदेश लागू नहीं होंगे। ऐसे में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन ने शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस संबंध में समय रहते सूचित करें।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और आयोजन को शांतिपूर्ण व सफल बनाने में सहयोग दें।

स्कूलों में रहेगी छुट्टी
प्रशासन के इस फैसले से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों ने राहत की सांस ली है। वहीं, श्रद्धालुओं में भी इस बात को लेकर संतोष है कि शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने समय रहते आवश्यक कदम उठाए हैं।











