डेली संवाद, चंडीगढ़। Bomb Threat: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब सेक्रेट्रिएट और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। एहतियात के तौर पर पंजाब के साथ-साथ हरियाणा सचिवालय परिसर को भी खाली करा लिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और जांच की जा रही है।









