डेली संवाद, मोहाली। Raid In Spa Center: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान वहां हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) के सेक्टर-67 के पास सीपी मॉल सेंट्रल स्ट्रीट मार्केट में किराए की एक इमारत में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधे चलाया जा रहा है जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इमारत में स्पा सेंटर के नाम पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। आरोपी रोमी अन्य राज्यों से लड़कियों को पैसों का लालच देकर बुलाता था और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता था।

हाल ही में शुरू किया काम
इस दौरान ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फरीदाबाद और दिल्ली में भी इसी तरह का धंधा करता था और हाल ही में उसने मोहाली में यह काम शुरू किया था।
पुलिस ने उस इमारत के मालिक को भी मामले में नामजद किया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।










