Holiday News: जालंधर में कल कई रोड और गलियां रहेगी बंद, सरकारी छुट्टी का ऐलान

ट्रैफिक पुलिस ने 31 जनवरी को जालंधर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा भी की है।

Daily Samvad
5 Min Read
Holiday News
Punjab Government
Jalandhar AD
Highlights
  • जालंधर में 31 जनवरी को सरकारी छुट्टी
  • बूंटा मंडी से निकलेगी शोभायात्रा
  • शहर की कई सड़कें बंद, ट्रैफिक रूट प्लान जारी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर जालंधर शहर में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी बूटा मंडी से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा और तीन दिवसीय मेले को लेकर आयोजक और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। शहर को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से सजाया जा रहा है। यही नहीं, जिला प्रशासन ने 31 जनवरी को सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान भी कर दिया है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर (Jalandhar) दौरे को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 फरवरी को शाम करीब 4 बजे आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए डीएवी यूनिवर्सिटी परिसर में बनाए गए हैलिपैड पर उतरेंगे।

Narendra Modi
Narendra Modi

पीएम मोदी 1 को आएंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री डेरा सचखंड बल्लां पहुंचकर माथा टेकेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे और शोभायात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर को कई जोन में बांटा है। इसके बाद ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

भारी वाहनों की एंट्री बैन, स्कूलों में छुट्टी

ट्रैफिक पुलिस ने 31 जनवरी को जालंधर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा भी की है।

31 जनवरी को शहर के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, जबकि कुछ रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे। यह रूट डायवर्जन प्लान 31 जनवरी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा, हालांकि कुछ मार्गों पर 1 फरवरी तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

Holiday News
Holiday News

बूटा मंडी से निकलेगी शोभायात्रा

श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी से शुरू होगी। यह शोभायात्रा श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) और पटेल चौक सहित शहर के कई प्रमुख इलाकों से होकर गुजरेगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

इसके बाद शोभायात्रा वापस गुरुद्वारा साहिब बूटा मंडी में आकर संपन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। खासकर ट्रैफिक को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।

Traffic Divert Route
Traffic Divert Route

इन रास्तों पर रहेगी ज्यादा भीड़

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को कुछ इलाकों में वाहन लेकर जाने से बचें। शोभायात्रा के कारण प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक (घई अस्पताल के पास), तिलक नगर रोड (वडाला पिंड बाग के पास) ट्रेफिक बंद रहेगा।

इसके अलावा बूटा पिंड मोड़ (चारामंडी के पास), मैनबों चौक, जग्गू चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़ (नकोदर रोड), टी-पॉइंट खालसा स्कूल (नकोदर रोड), नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक और समरा चौक पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

कपूरथला से आने वालों के लिए वैकल्पिक रूट

कपूरथला की ओर से जालंधर आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। ऐसे वाहन कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक, मकसूदां चौक, भगत सिंह कॉलोनी, पठानकोट चौक, चौगिट्टी चौक, पीएपी चौक और बीएसएफ चौक के रास्ते शहर में प्रवेश या बाहर जा सकेंगे।

नकोदर-शाहकोट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश

जालंधर से नकोदर और शाहकोट की ओर जाने वाले सभी वाहन और बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, अर्बन एस्टेट फेज-2 की ट्रैफिक लाइटें, सीटी इंस्टीट्यूट होते हुए पिंड प्रतापपुरा के रास्ते नकोदर की ओर जाएंगी। वडाला चौक होते हुए श्री गुरु रविदास चौक और नकोदर चौक जाने वाला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी रूट डायवर्जन प्लान का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सहयोग देकर आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में मदद करें। वहीं, जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया। सभी स्कूल-कालेज और दफ्तर बंद रहेंगे।



















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *