डेली संवाद, बिहार। Sex Racket Busted: रिहायशी इलाके में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के नवादा जिले में पुलिस ने घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया है। पुलिस ने रेड के दौरान वहां से दो युवतियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके साथ ही पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, दवाइयां और शराब की बोतले बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह सेक्स रैकेट सरवन यादव नामक व्यक्ति के मकान में संचालित किया जा रहा था। मकान मालिक खुद उस घर में नहीं रहता था और उसने मकान किराए पर दे रखा था।

छापेमारी के दौरान घटनास्थल के पास कचरे के ढेर से विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें और इस्तेमाल किए गए कंडोम भी बरामद किए गए। वहीं अचानक हुई पुलिस कार्रवाई के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।











