डेली संवाद, फरीदाबाद। Haryana News: भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में आयोजित 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर मेले के भव्य उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि ‘लोकल टू ग्लोबल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम पर आधारित यह मेला आत्मनिर्भरता का जीता-जागता प्रमाण है, जिसके असली नायक अपनी कला के साथ आए शिल्पकार हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस वर्ष सहभागी राज्य उत्तर प्रदेश व मेघालय हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय सहभागिता में मिस्र शामिल हुआ है। 15 फरवरी तक चलने वाला यह मेला शिल्प, संस्कृति और पर्यटन का भव्य संगम बनेगा।











