डेली संवाद, नई दिल्ली/बेंगलुरु। Confident Group CJ Roy Suicide Reason News: देश के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी और कॉन्फिडेंट ग्रुप ( Confident Group) के चेयरमैन सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय ने बेंगलुरु स्थित अपने ऑफिस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सेंट्रल बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल के पास स्थित कंपनी कार्यालय में दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, बीते तीन दिनों से उनके कार्यालय में आयकर विभाग की तलाशी और पूछताछ चल रही थी, जिससे रॉय मानसिक दबाव में थे।
घटना के तुरंत बाद बेंगलुरु पुलिस और फॉरेंसिक टीम कॉन्फिडेंट ग्रुप (Confident Group) के चेयरमैन सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय के दफ्तर पहुंचीं। टीम ने पूरे ऑफिस परिसर को सील कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के समय कार्यालय में कोई भी आयकर अधिकारी मौजूद नहीं था। रॉय की मौत के बाद आयकर विभाग की टीम ने रेड की प्रक्रिया बीच में ही रोक दी और कार्यालय से चली गई।

आत्महत्या या उकसावे की आशंका
पुलिस इस मामले को अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी कोई परिस्थिति बनी थी। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के एक डायरेक्टर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, ईमेल, दस्तावेज और कर्मचारियों के बयान खंगाल रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
डिप्टी सीएम बोले- हाई-लेवल जांच होगी
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सीजे रॉय की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी एजेंसी या व्यक्ति द्वारा दबाव या नियमों के उल्लंघन की बात सामने आती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

तीन दिन से लगातार हो रही थी पूछताछ
जानकारी के अनुसार, केरल आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में कॉन्फिडेंट ग्रुप (Confident Group) के ऑफिस में कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान सीजे रॉय से रोजाना लंबी पूछताछ की जा रही थी। रॉय के बड़े भाई ने आयकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दबाव के चलते उनके भाई ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने कहा, “मेरे भाई पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं था। वह आर्थिक रूप से मजबूत थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
आयकर अधिकारियों को यह बताना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।” परिवार के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पहली बार 3 दिसंबर 2025 को केरल से बेंगलुरु आई थी और कुछ दिनों तक वहां रुकी थी। इसके बाद टीम 28 जनवरी को दोबारा बेंगलुरु पहुंची और सीजे रॉय को दुबई से भारत बुलाया गया।
पोस्टमॉर्टम और परिवार की स्थिति
सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय की मौत के बाद शनिवार को उनकी पत्नी लिनी रॉय और बेटा रोहित बेंगलुरु के बॉवरिंग अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम सेंटर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर और स्पष्टता आने की उम्मीद है। परिवार में उनकी एक बेटी रिया भी हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

9 हजार करोड़ की नेटवर्थ
सीजे रॉय की गिनती देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारियों में होती थी। उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 9,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास एक प्राइवेट जेट और 200 से अधिक लग्जरी कारें थीं। उनके कार कलेक्शन में 12 रोल्स रॉयस, बुगाटी वेरॉन, फेरारी, कोएनिगसेग अगेरा, मैकलारेन और लैम्बोर्गिनी हुराकैन व एवेंटाडोर जैसी महंगी सुपरकारें शामिल थीं।
सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय के परिवार में पत्नी लिनी रॉय, बेटा रोहित और एक बेटी रिया हैं। 36 की उम्र में बिना कर्ज प्राइवेट जेट खरीदा सीजे रॉय जब 13 साल के थे, तब बेंगलुरु के शोरूम में ‘डॉल्फिन’ कार देखने गए थे। वहां सेल्समैन ने यह कहकर भगा दिया कि ‘तू क्या कार खरीदेगा, चल निकल।’ तभी उन्होंने ठान लिया था कि दुनिया की सबसे महंगी कारें खरीदेंगे।
36 की उम्र में जेट खरीदा
सीजे (चिरियनकांडथ जोसेफ) रॉय ने 36 की उम्र में पहला प्राइवेट जेट खरीद लिया था। वह भी बैंक से एक रुपया उधार लिए बिना। रॉय ने 1994 में 1.10 लाख रुपए में मारुति 800 खरीदी थी। 1997 में इसे बेच दिया। 31 साल बाद 2025 में पहली उपलब्धि याद आई, तो कार खोजने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया। दोस्तों की मदद से कार मिली, तो उसे फिर खरीद लिया।
उनके पास 12 रोल्स रॉयस, बुगाटी वेरॉन, फेरारी, कोएनिगसेग अगेरा, मैकलारेन, लैम्बोर्गिनी हुराकैन और एवेंटाडोर कलेक्शन जैसी कारें हैं। रॉय कहते थे- 1994 में कार की कीमत में 2 एकड़ जमीन आती थी, जिसकी वैल्यू 20 करोड़ से ज्यादा है। कार शौक है, असल दौलत जमीन है।











