डेली संवाद, फगवाड़ा। Guru Ravidas Jayanti 2026: श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के पावन अवसर पर जालंधर में हर वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिक धार्मिक मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 31 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक सतगुरु रविदास धाम, बूटामंडी, नकोदर रोड में आयोजित होगा। मेले के शुभारंभ के अवसर पर आज एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती (Guru Ravidas Jayanti) के पावन अवसर पर शोभायात्रा को लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी के तहत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

शोभायात्रा का निर्धारित रूट
31 जनवरी को शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम, बूटामंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक होते हुए पुनः गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम में संपन्न होगी।
इन मार्गों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
मेले और शोभायात्रा के दौरान गुरु रविदास चौक से नकोदर चौक होते हुए वडाला चौक मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश न करें।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
जालंधर से नकोदर और शाहकोट की ओर जाने वाले वाहन प्रतापपुर–नकोदर मार्ग के बजाय सतलुज चौक, समरा चौक, कूल रोड और अर्बन एस्टेट फेज-दो के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए चारा मंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माता रानी चौक मॉडल हाउस तथा मैनब्रो चौक से बीएसएनएल एक्सचेंज तक विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं।

वाहन श्रेणी अनुसार रूट
- बड़े वाहन: फिल्लौर होते हुए जंडियाला से नकोदर की ओर जाएंगे।
- हल्के वाहन: गोराया, रुड़का कलां, जंडियाला और जालंधर कैंट के रास्ते चलेंगे।
- छोटे वाहन: मौली, हदियाबाद चौक और लवली यूनिवर्सिटी से जालंधर हाईवे पर आएंगे।
अन्य मार्ग व्यवस्थाएं
जालंधर से लुधियाना जाने वाले बड़े वाहन मेहता बाईपास से मेहली बाईपास का उपयोग करेंगे, जबकि छोटे वाहन मेहली बाईपास, बसरा पैलेस, खोथड़ा रोड और अर्बन एस्टेट होते हुए मुख्य मार्ग पर आएंगे।
वहीं नकोदर से फगवाड़ा और होशियारपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन हदियाबाद चौक, एलपीयू, चंडीगढ़ रोड और भुल्लाराई चौक से होकर गुजरेंगे।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में पुलिस हेल्प डेस्क से संपर्क करें।











