डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: जहाँ इच्छाशक्ति मज़बूत हो, वहाँ परिस्थितियाँ हार मान लेती हैं। डिप्स कॉलेज, ढिलवां के छात्र नवअंश सिद्धू की सफलता आज इसी सत्य की सशक्त मिसाल बनकर उभरी है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का सपना नवअंश की आँखों में था, लेकिन आर्थिक बाधाएँ उनकी राह में दीवार बनकर खड़ी थीं। ऐसे समय में पंजाब सरकार की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना और डिप्स संस्थान के निरंतर सहयोग, विश्वास और हौसला-अफ़ज़ाई ने उनके सपनों को पंख दिए। डिप्स के मार्गदर्शन और सहयोग से नवअंश ने न केवल कॉलेज में प्रवेश पाया, बल्कि आत्मविश्वास के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस अवसर पर नवअंश भावुक हुए, लेकिन उनकी आँखों में दृढ़ संकल्प चमक रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना उन जैसे हज़ारों विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण है, जो आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को मरने नहीं देना चाहते। नवअंश कहते हैं कि डिप्स ने मेरी सोच और जीवन के दृष्टिकोण को बदल दिया है। यहाँ का स्टाफ और प्रबंधन मुझे मेरे विचारों को वास्तविकता में बदलने में हर संभव मदद कर रहा है। मैं अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूँ।
यह गौरवपूर्ण क्षण पीएपी, जालंधर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहाँ माननीय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान सहित पंजाब सरकार के कई गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर तरविंदर सिंह ने कहा ‘कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ‘डिप्स उड़ान ’ की शुरुआत की गई थी। आज भी ‘कृपा स्कीम’ के अंतर्गत यह सेवा निरंतर जारी है। हमारा संकल्प है कि शिक्षा की रोशनी हर कोने तक पहुँचे और अशिक्षा के अंधकार को पूरी तरह मिटाया जाए।’











