डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में पुलिस ने सीमा पार से संचालित अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) शहरी पुलिस ने सीमा पार से संचालित अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें दो ग्लॉक पिस्तौल और चार .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके अलावा दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर दी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे और उनके निर्देशों पर भारत में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।
In a major breakthrough, #Amritsar Commissionerate Police busts a cross-border illegal arms module linked to #Pakistan-based smugglers, apprehends 2 operatives and recovers 6 sophisticated pistols (Two #Glock, Four .30 bore) along with 2 live cartridges.
The arrested accused… pic.twitter.com/PEwhQi9Mv4
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 21, 2026
शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये हथियार विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाए जाने थे, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर भी किसी वारदात को अंजाम देने की सारी से रची जा रही थी।
इस मामले में थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और उनके आपराधिक संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद हथियार किन इलाकों में पहुंचाए जाने थे और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।







