डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लुधियाना की मेयर इंद्रजीत कौर द्वारा बुलाए गए गेट टु गैदर कार्यक्रम को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दरअसल कांग्रेस ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए उसका बायकॉट कर दिया है। कांग्रेसी पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी निशाना साधा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में आज मेयर इंद्रजीत कौर (Mayor Inderjir Kaur) ने नगर निगम (Municipal Corporation Ludhiana) के जनरल हाउस सेशन में एक साल पूरा होने पर गेट टु गैदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मेयर ने एक ग्रुप फोटो के लिए सभी पार्षदों को निमंत्रण भेजा।

कांग्रेस ने किया बहिष्कार
मेयर इंद्रजीत कौर ने पार्षदों को दोपहर के खाने पर बुलाया था। वहीं कांग्रेस ने इस गेट टु गैदर का विरोध करते हुए बायकॉट किया है। कांग्रेस का कहना है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के हारे हुए पार्षद उम्मीदवारों के कहने पर काम हो रहे हैं और कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों की सुनवाई तक नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं इस मामले में वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस पार्षद गौरव भट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जब तक मेयर या सरकार कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया खत्म नहीं करती और उनके वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं किए जाते, तब तक वे मेयर के लंच और फोटोग्राफी सेशन का बहिष्कार करते रहेंगे।








