डेली संवाद, पटियाला। Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के दूसरे दिन पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) के संगरूर-पटियाला बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस एनकाउंटर में जैपाल भुल्लर गैंग से जुड़े हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी के पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
घायल गैंगस्टर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह कार्रवाई थाना बनूड़ और सीआईए पटियाला की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह लाडी इलाके में मौजूद है।
जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें हरजिंदर सिंह लाडी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित था।







