डेली संवाद, फगवाड़ा/लुधियाना। Punjab News: पंजाब नगर निगम में तैनात तीन बड़े अफसरों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। इसके साथ ही कालोनाइजर पर दर्ज एफआईआर के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने आरटीआई के जरिए मांगी गई एक सूचना मुहैया करवाई है। जिसमें एमटीपी और इंस्पैक्टर समेत ईओ के खिलाफ एक्शन हो सकता है। इन अफसरों की शिकायत स्थानीय निकाय विभाग से की गई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के फगवाड़ा नगर निगम (Municipal Corporation Phagwara) में तैनात रहे बिल्डिंग ब्रांच के अफसर सुरिंदर बिंद्रा (Surinder Bindra), राजरानी (Rajrani) और आदर्श कुमार शर्मा की मुश्किल बढ़ सकती है। फगवाड़ा नगर निगम (Municipal Corporation Phagwara) के अधीन आते क्राउन हाईट्स (Crown Heights) के मामले में ये कार्ऱवाई हो सकती है। इसकी जानकारी आरटीआई के जरिए प्राप्त हुई है।
सील तोड़ने पर दर्ज हुई थी FIR
आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने बताया कि फगवाड़ा के पटेल नगर में अवैध तरीके से क्राउन हाईट्स कामर्शियल इमारत बनाई गई थी। जिसे नगर निगम ने सील कर दिया था, जिसकी साबी रंधावा ने सील तोड़ दिया। इसके बाद नगर निगम के अफसरों की शिकायत पर पुलिस ने साबी रंधावा पर एफआईआर दर्ज की थी।
करणप्रीत सिंह के मुताबिक इसी केस में उन्होंने शिकायत की थी। शिकायत में फगवाड़ा नगर निगम (Municipal Corporation Phagwara) के तत्कालीन एटीपी सुरिंदर बिंद्रा, इंस्पैक्टर राजरानी और ईओ आदर्श कुमार शर्मा के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। करणप्रीत सिंह का दावा है कि तीनों अफसर चार्जशीट किए गए थे। लेकिन अभी तक इस पर कोई बड़ी कार्ऱवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
करणप्रीत सिंह ने इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग के अफसरों से मिलकर कार्ऱवाई की मांग की है। जिससे इन तीनों अफसरों के खिलाफ कभी भी बड़ी कार्ऱवाई हो सकती है। दूसरी तरफ साबी रंधावा के खिलाफ फिर से जांच की मांग की गई है। जिससे अवैध इमारत पर कार्रवाई की जा सके।
पढ़ें आदेश की कापी

पुलिस ने दर्ज की थी FIR














