डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज कीर्ति किसान यूनियन, नौजवान भारत सभा और ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब की तरफ से जंडियाला से जालंधर जाने वाली सड़क पर कंगनीवाल बेई पुल के तत्काल निर्माण और नकोदर से जगराओं जाने वाली सड़क के निर्माण की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के फील्ड ऑफिसर नवदीप सिंह (पीसीएस) को ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर कीर्ति किसान यूनियन (Kirti Kisan Union) के अध्यक्ष संतोख सिंह संधू ने बताया कि भारी बारिश के दौरान कंगनीवाल बेई पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और सड़क कई दिनों तक बंद रही थी। उस समय बेई नदी पर एक नए पुल के निर्माण का काम शुरू हुआ, लेकिन इसे बीच में ही रोक दिया गया, जिसके कारण पुराने पुल पर किसी भी समय जान-माल का नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने मांग की कि नए पुल का निर्माण तुरंत शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह नकोदर से जगराओं जाने वाली सड़क की हालत भी खराब है। सड़कों पर अत्यधिक गड्ढों न के कारण लोग परेशान हैं। शाहकोट में टोल लगाए जाने के कारण भारी वाहनों की भारी आवाजाही से सड़क की हालत और भी खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसकी मरम्मत तुरंत की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाएगा।







