डेली संवाद, गुरुग्राम। Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीएम ने स्टार्टअप्स, आईटी एवं आईटीईएस क्षेत्र के उद्यमियों के साथ प्री-बजट कंसल्टेशन की।
हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने स्टार्टअप संस्थापकों और उद्यमियों के साथ प्री-बजट संवाद बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश के लिए संतुलित और समावेशी बजट तैयार करना है।
बता दे कि गत 16 जनवरी को देश में उत्सव के रूप में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया। स्टार्टअप इंडिया केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि रेनबो विजन है, जो अलग-अलग सेक्टरों को नई संभावनाओं से जोड़ता है। 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज देश में स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 2 लाख से अधिक हो गई है, उन्होंने कहा कि इस क्रांति में हरियाणा, विशेषकर गुरुग्राम और मानेसर का योगदान अग्रणी रहा है। हरियाणा में 9,500 से अधिक स्टार्टअप्स हैं, और राज्य स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में देश में 7वें नंबर पर है।








