डेली संवाद, आंध्र प्रदेश। Bus Fire News: एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
भीषण सड़क दुर्घटना
मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नंद्याल जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक निजी बस की कंटेनर लॉरी से टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौत और कई घायल हो गए है। वहीं हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एक निजी बस का दाहिना टायर अचानक फट गया, जिससे चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। नियंत्रण खोकर बस डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे मोटरसाइकिलों से लदे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान बस में 36 यात्री सवार थे। इनमें से 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं।
दोनों वाहनों में तुरंत लगी आग
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों, बस सफाईकर्मियों और कंडक्टरों ने तुरंत खिड़कियां तोड़कर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।
VIDEO | Nandyal, Andhra Pradesh: Two dead, 14 injured in bus-lorry collision; injured shifted to hospital.#AndhraNews #AndhraPradesh
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/AHXX8G8q3p
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी गई है।







